Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के साथ पारिवारिक संबंध लेकिन वैचारिक मतभेदों के कारण राजनीतिक तालमेल संभव नहीं; चिराग पासवान

पटना, 28 मई : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनके राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ‘पारिवारिक संबंध’ हैं लेकिन ‘अत्यंत वैचारिक मतभेदों’ के कारण उनसे राजनीतिक तालमेल संभव नहीं है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने पिछले सप्ताह बिहार के नवादा जिले के अपने दौरे के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया, जहां उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से हुई थी. इस मुलाकात से मीडिया के एक वर्ग में अटकलें लगने लगी थीं.

चिराग ने कहा, ‘‘हमारे पारिवारिक संबंध हमारे पिताओं के समय से हैं. इसलिए हम सामाजिक रूप से बातचीत कर सकते हैं, लेकिन हमारे बीच बहुत अधिक वैचारिक मतभेद हैं, जो राजनीतिक तालमेल को असंभव बनाते हैं. अगर यह संभव होता तो हम 2020 के विधानसभा चुनावों में ही हाथ मिला लेते, जिसे मैंने बिना किसी गठबंधन का हिस्सा बने लड़ने का फैसला किया था.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi 4 Day Visit: पीएम मोदी आज सिक्किम और बंगाल को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात

उन्होंने एक दिन पहले तेजस्वी यादव को पुत्ररत्न प्राप्ति का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मेरे भतीजे का जन्म हुआ है. अगर यह मुलाकात का मौका है, तो आपको इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहिए. और पिछली बार जब हम एक-दूसरे से मिले थे, तो उसे एक ठीकठाक बैठक भी नहीं कहा जा सकता.’’ दरअसल पासवान और यादव सेना के जवान मनीष कुमार के शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मिलने नवादा गए थे. मनीष कुमार की हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सैन्य अभियान के दौरान मृत्यु हो गई थी.