विदेश की खबरें | भारतीय पर्वतारोही सुजैन का शव लेने नेपाल पहुंचे परिवार के सदस्य
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 20 मई ‘माउंट एवरेस्ट’ आधार शिविर में अनुकूलन अभ्यास के दौरान कठिनाइयों का सामना करने के बाद जान गंवाने वाली भारतीय पर्वतारोही सुजैन लियोपोल्डिना जीसस के परिजन उनका शव लेने के लिए नेपाल पहुंच गए हैं। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।

सुजैन (59) की नेपाल में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर में बीमार पड़ने के बाद बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।

‘माउंट एवरेस्ट’ आधार शिविर से थोड़ा ऊपर 5,800 मीटर की चढ़ाई करने वाली सुजैन को बुधवार शाम को लुकला शहर ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई।

सुजैन की मृत्यु के बाद उनकी छोटी बहन स्टेला एस जीसस और परिवार का एक पुरुष सदस्य उनका शव लेने काठमांडू पहुंचे हैं।

अभियान का संचालन करने वाली संस्था, ‘ग्लेशियर हिमालयन ट्रेक’ के अध्यक्ष डेंडी शेरपा ने कहा, “सुजैन लियोपोल्डिंग जीसस के परिजन बृहस्पतिवार शाम मृत पर्वतारोही का शव लेने काठमांडू पहुंचे। उनकी छोटी बहन स्टेला एस. जीसस शव लेने के लिए एक पुरुष रिश्तेदार के साथ बृहस्पतिवार शाम काठमांडू पहुंचीं।”

शेरपा ने डॉक्टरों के हवाले से बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सुजैन का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्य रविवार को ही सुजैन का शव लेकर मुंबई जाने की योजना बना रहे हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)