UP: बिजनौर में गरजे PM मोदी, कहा- नकली समाजवादियों की वजह से ठहरा था यूपी के विकास का पानी, सपा करीबीयियों की प्यास बुझाने में थी मस्त

बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

पीएम नरेंद्र मोदी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

बिजनौर, 7 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) पर उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवाह रोकने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि ‘‘नकली समाजवादियों’’ को गरीब और वंचित जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं था. UP: अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव में धांधली का लगाया आरोप, कहा- साइकिल के बदले फूल पर डलवाया गया वोट

प्रधानमंत्री ने बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जन चौपाल को वर्चुअल माध्यम (Virtual Public Meeting in Bijnor) से संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कवि दुष्यंत कुमार की दो पंक्तियों 'यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा' का जिक्र किया और आरोप लगाया, "वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. यह पानी नकली समाजवादियों के परिवार में उनके करीबियों में ठहरा हुआ था."

उन्होंने सपा पर आरोप लगाया, "इन लोगों को सामान्य मानव की विकास और प्रगति की प्यास से और गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वह सिर्फ अपनी, अपने करीबियों की और अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे. अपना स्वार्थ सोचने वाली यही प्यास विकास की नदी के हर बहाव को सोख लेती है. अपना घर भर लेने की यही प्यास गरीबों को घर नहीं देने देती थी. अपनी जेब भर लेने की यही प्यास गरीबों का राशन चट कर जाती थी. परियोजनाओं को लटका कर कमाई करने की इसी प्यास से लालफीताशाही और लेटलतीफी को ताकत मिलती थी."

पीएम  मोदी ने दावा किया, "भाजपा प्रदेश के हर व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. हमारा मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास. इसलिए भाजपा की सरकार में भाई भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है."

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "पिछले 5 साल में गन्ना किसानों को 1.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलकर भी नहीं किया गया. पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही राज था"

आगे पीएम मोदी ने कहा "किसानों और पश्चिमी UP को मैं एक बाद याद दिलाना चाहता हूं, आज जो लोग आपको बहकाने की कोशिश कर रहे हैं उनसे ये पूछिएगा कि जब उनकी सरकार थी तब वो आपके गांव में कितनी बिजली देते थे? UP और पश्चिमी UP में ये बात होती थी कि बिजली के अभाव में नौजवानों का भविष्य कैसे रौंदा जा रहा है."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को मिलता है. इसके लिए उसकी जाति, उसका पंथ, उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता है. जब उज्ज्वला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है तो माताओं और बहनों की जाति और पंथ नहीं पूछा जाता. जब गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाता है, सिंचाई का पानी मिलता है, वह सभी को बराबरी से मिलता है. यह फर्क मेरे उत्तर प्रदेश के किसान और गरीब भाई-बहन और नौजवान कभी भूल नहीं सकते. जो लोग आज जात-पात के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जाति का वास्ता दे रहे हैं., सत्ता में आने पर इन्हें केवल उनके परिवार का स्वार्थ ही याद रहता है."

Share Now

\