देश की खबरें | एफएआईएमए ने आईएमए के चुनावों में अनियमितता का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, एक सितंबर ‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ (आईएमए) के पदों के लिए हाल ही में संपन्न चुनावी प्रक्रिया को लेकर ‘फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन’ (एफएआईएमए) ने चिंता जताते हुए इसमें अनियमितता के आरोप लगाने के साथ भ्रष्टाचार की आशंका जताई जो प्रतिष्ठित संगठन की शुचिता को खतरे में डाल सकता है।

एफएआईएमए ने रविवार को आईएमए के मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित एक पत्र में आरोप लगाया कि नामांकन के लिए सदस्यों से कथित तौर पर बड़ी रकम एकत्र की गई थी, फिर भी आईएमए के भीतर कई प्रमुख पदों को बिना किसी चुनाव के ही भर दिया गया।

पत्र में कहा गया है कि इससे अलोकतांत्रिक प्रथाओं की आशंकाएं पैदा हुई हैं और प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं।

पत्र में आईएमए के मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ. केतन देसाई की भूमिका पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया है तथा इस बात पर बल दिया गया है कि उनका आईएमए से जुड़े रहना संगठन की प्रतिष्ठा को और धूमिल कर सकता है।

एफएआईएमए ने इन आरोपों की तत्काल जांच की मांग की है और आईएमए के मुख्य चुनाव आयुक्त से किसी भी अनियमितता को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

पत्र का जवाब देते हुए आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.वी. अशोकन ने कहा, ‘‘यह एक चुनावी विवाद है और आईएमए के भीतर ही एक निवारण तंत्र है, जहां कोई भी पीड़ित सदस्य शिकायत दर्ज करा सकता है। आईएमए के नियमों के अनुसार इसका निपटारा किया जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)