Arnab Goswami Released: BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने अर्नब गोस्वामी को जमानत देने के लिए की सुप्रीम कोर्ट की सराहना, ठाकरे सरकार पर बरसे
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, (फोटो क्रेडिट्स: ANI ट्विट्टर)

मुंबई, 12 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास अघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi) को उसका स्थान दिखा दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवसेना (Shiv Sena) की अगुवाई वाली सरकार पर राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनाने का आरोप लगाया. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अदालत की इजाजत लिए बिना बंद मामले को खोल दिया और गोस्वामी के साथ सड़क के अपराधी की तरह सुलूक किया.

यह भी पढ़ें: Arnab Goswami Released: रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी तलोजा जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज दी है जमानत

उन्होंने आरोप लगाया, "उन्हें (गोस्वामी) को सरकार ने प्रताड़ित किया और एक जेल से दूसरी जेल भेजती रही. यह सरकार निजी दुश्मनी की वजह से उनके पीछे पड़ी है."