Facebook-Jio Deal: जियो प्लेटफार्म्स में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी फेसबुक ने खरीदी, इतने करोड़ में हुआ सौदा
मुकेश अम्बानी और मार्क ज़ुकर्बर (Photo Credits: Getty Images)

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक (Facebook) ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड की 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनियों ने बुधवार को यह घोषणा की. बयान के मुताबिक यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये (5.7 अरब डालर) का है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार नेटवर्क जियो की शत प्रतिशत हिस्सेदारी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड के पास है. बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जियो प्लेटफार्म्स लि :जियो प्लेटफार्म्स: और फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक द्वारा 43574 करोड रुपये के निवेश का पक्का करार किया है. इस करार में जियो प्लेटफार्म्स का मूल्य 4.62 लाख करोड़ रुपये :65.95 अरब डालर: आंका गया है. यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani Birthday 2020: उद्योगपति मुकेश अंबानी का 63वां जन्मदिन, जानें भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी रोचक बातें

इस तरह ​जियो प्लेटफार्म्स में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99 प्रतिशत होगी. इस करार के बाद जियो प्लेटफार्म में छोटे हिस्सेदारों की श्रेणी में फेसबुक की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.