नयी दिल्ली, आठ जून इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण तथा पेट्रोलियम उत्पाद जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि के कारण एक से सात जून, 2022 के दौरान देश का निर्यात 24.18 प्रतिशत बढ़कर 9.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक से सात जून 2021 के बीच देश का निर्यात 7.56 अरब डॉलर था।
मंत्रालय के अनुसार इस महीने के पहले सप्ताह के दौरान आयात भी लगभग 77 प्रतिशत बढ़कर 16 अरब डॉलर हो गया।
रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान के निर्यात में क्रमशः 84.3 प्रतिशत, 25.7 प्रतिशत, 20.4 प्रतिशत और 73.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
प्रमुख आयात वाले सामानों में पेट्रोलियम, कच्चा, कोयला, कोक और ब्रिकेट, सोना और रसायन शामिल हैं।
भारत का वस्तु निर्यात भी मई में 5.46 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर आ गया। पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक और रसायन जैसे क्षेत्रों में स्वस्थ प्रदर्शन के कारण इसमें वृद्धि हुई।
इसके अलावा आलोच्य महीने के दौरान आयात भी 56.14 प्रतिशत बढ़कर 60.62 अरब डॉलर हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)