मुंबई, 23 जून राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी एसयूवी की बरामदगी और उसके बाद व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या से संबंधित मामले में शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष मसौदा आरोप प्रस्तुत किया।
मसौदा आरोप आपराधिक मुकदमा शुरू करने की दिशा में एक कदम है। विशेष अदालत को दोनों पक्षों को सुनना होगा और यह तय करना होगा कि प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर जांच एजेंसी द्वारा आरोपी पर कौन सी धाराएं लगाई जा सकती हैं।
इसके बाद अदालत आरोपी को सभी धाराएं पढ़कर सुनाएगी और जब वह दोषी होने की बात स्वीकार नहीं करेगा तो मुकदमा शुरू हो जाएगा।
मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में बर्खास्त पुलिस अधिकारी और मुख्य आरोपी सचिन वाजे, पूर्व इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा, पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे, रियाजुद्दीन काजी और सुनील माने के साथ-साथ नरेश गोर, संतोष शेलार, आनंद जाधव, सतीश मोथकुरी और मनीष सोनी शामिल हैं।
यद्यपि गोर और काजी नियमित जमानत पर जेल से बाहर हैं, शर्मा को उच्चतम न्यायालय ने चिकित्सा कारणों से जमानत दे दी है।
मामले की अगली सुनवाई 30 जून को होगी।
गौरतलब है कि 25 फरवरी, 2021 को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटकों से भरी एक एसयूवी मिली थी।
व्यवसायी मनसुख हिरन ने इसे अपनी एसयूवी बताते हुए कहा था कि यह चोरी हो गयी थी। इसके बाद उन्हें पांच मार्च, 2021 को पड़ोसी ठाणे स्थित एक खाड़ी में मृत पाया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY