खेल की खबरें | चौथे नंबर पर पहुंचने की उम्मीद : राहुल

अबुधाबी, 31 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल को उम्मीद है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इस 13वें सत्र में प्लेआफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रहेगी ।

राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को सात विकेट से मिली हार ने पंजाब के समीकरण बिगाड़ दिये हैं । पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स के भी समान अंक हैं । पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है ।

यह भी पढ़े | IPL 2020: T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने Chris Gayle.

राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे ।’’

उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।

यह भी पढ़े | KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी, राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराया.

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने मैच से पहले इस पर बात की थी । यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था । मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेता क्योंकि बाद में ओस पड़ रही थी ।’’

राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ गेल ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं । लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं । वह माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं । लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)