Independence Day 2021: भूतपूर्व सैनिकों ने स्वतंत्रता दिवस पर सिंघू बॉर्डर की ओर किया मार्च
पटियाला ने कहा, ‘‘पूर्व सैनिकों ने केएफसी रेस्त्रां से लेकर सिंघू बॉर्डर पर मुख्य मंच तक मार्च किया. ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ देशभर में मनाया जा रहा है, जहां लोग किसानों के समर्थन में झंडे फहरा रहे हैं.’’
नई दिल्ली: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूर्व सैनिकों (Soldiers) ने रविवार को सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) की ओर मार्च किया, जहां प्रदर्शन कर रहे किसान (Farmers) ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ मना रहे हैं. किसान नेता रमिंदर सिंह पटियाला (Raminder Singh Patiala) ने बताया कि पूर्व किसान नेता सतनाम सिंह (Satnam Singh) (85) ने सिंघू बॉर्डर पर तिरंगा फहराया और इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. Independence Day 2021: ITBP के जवानों ने 16,700 फीट की ऊंचाई मनाया आजादी का जश्न
उन्होंने कहा, ‘‘सतनाम सिंह ने सुबह 11 बजे तिरंगा फहराया, जिसके बाद पूर्व सैनिकों ने अपनी वर्दी में मार्च किया. जालंधर में डीएवी कॉलेज के छात्र करीब डेढ़ घंटे तक ‘भांगड़ा’ करेंगे.’’
जम्हूरी किसान सभा के महासचिव कुलवंत सिंह ने बताया कि ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ देशभर में मनाया जा रहा है.
पटियाला ने कहा, ‘‘पूर्व सैनिकों ने केएफसी रेस्त्रां से लेकर सिंघू बॉर्डर पर मुख्य मंच तक मार्च किया. ‘किसान मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ देशभर में मनाया जा रहा है, जहां लोग किसानों के समर्थन में झंडे फहरा रहे हैं.’’
एक अन्य नेता ने बताया कि टीकरी सीमा पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया. उन्होंने बताया कि गाजीपुर सीमा पर ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जाएगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)