हैदराबाद, 28 अप्रैल तेलंगाना उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जुड़े मामले के संबंध में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के लोकसभा सदस्य वाई एस अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पांच जून तक स्थगित कर दी।
अदालत पहले ही अविनाश रेड्डी और विवेकानंद रेड्डी की बेटी सुनीता रेड्डी के वकीलों की दलीलें सुन चुकी है।
अदालत को अभी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की दलीलें सुननी हैं, जो इस मामले की जांच कर रही है।
उच्च न्यायालय ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिये एक मई से दो जून तक बंद रहेगा। अविनाश रेड्डी ने 17 अप्रैल को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने से पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।
विवेकानंद रेड्डी की हत्या के सिलसिले में अविनाश के पिता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चाचा वाई एस भास्कर रेड्डी को सीबीआई ने 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
अविनाश रेड्डी मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई हैं। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाइयों में से एक विवेकानंद रेड्डी की राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले 15 मार्च, 2019 की रात को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY