जयपुर, 24 मार्च राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 2025 तक क्षय रोग को खत्म करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की नियमित निगरानी की जा रही है।
मिश्र ने कहा कि राजभवन में स्थित टीबी उन्मूलन प्रकोष्ठ इन कार्यों की नियमित निगरानी करता है।
मिश्र विश्व टीबी दिवस पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में शुक्रवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुए।
सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षय रोग को समाप्त करने की दिशा में कई प्रमुख पहलों की शुरुआत की।
राज्यपाल मिश्र ने आह्वान किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत इस बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए सभी प्रदेशवासियों के साथ मिलकर कार्य करे।
उन्होंने अपील की कि लोग अधिकाधिक संख्या में निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों और उनके परिवारों को पोषण एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवा कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)