प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)
नयी दिल्ली, 23 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि हर भारतीय को देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है. मोदी ने लोगों को ‘पराक्रम दिवस’ की भी शुभकामनाएं दीं. सरकार ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. हर भारतीय को हमारे देश के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है.’’ यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतेगी- दिनेश शर्मा
मोदी इंडिया गेट में बोस की होलोग्राम प्रतिमा का शाम को अनावरण करेंगे. बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था.













QuickLY