कोच्चि, 29 नवंबर मिश्रित नस्ल की बिल्ली ‘ईवा’ पशु संगरोध एवं प्रमाणीकरण सेवा (एक्यूसीएस) प्रमाणन हासिल करने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली पहली पालतू जानवर बन गई है।
कोचीन अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘ईवा’ एअर इंडिया की उड़ान एआई954 में दोहा से यहां सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर पहुंची।
वह त्रिशूर के चेलाक्कारा निवासी के ए रामचंद्रन की पालतू जानवर है।
विज्ञप्ति के अनुसार, सीआईएएल ने जुलाई में अपनी ‘पेट एक्सपोर्ट’ सुविधा शुरू की जिसके बाद से ही यह यात्रियों को लोकप्रिय हो गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्रीय पशुपालन विभाग के तहत एक्यूसीएस अनुमोदन वाला सीआईएएल केरल का एकमात्र हवाई अड्डा है जो पालतू जानवरों को लेकर आयात-निर्यात सेवाएं प्रदान करता है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘ईवा’ के बाद सीआईएएल पर बेल्जियम से एक कुत्ता भी पहुंचने वाला है जो शनिवार, 30 नवंबर की सुबह उतरेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)