हैदराबाद, 28 जनवरी: ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा है. पोप ने 278 गेंद में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाये/. इंग्लैंड ने कल के स्कोर छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया था. भारतीय गेंदबाज कोई प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah New Record: दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
भारत को अब दूसरी पारी में 231 रन बनाने होंगे ताकि पांच मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत ले सके. भारतीय गेंदबाजी में ‘प्लान बी ’ का अभाव साफ नजर आया क्योंकि गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आफ स्टम्प से बाहर या पैड पर गेंदें डाली.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 400 से ऊपर स्कोर किया और भारत के खिलाफ 2012 के बाद दूसरी बार ही कोई टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब रही है. पोप ने टॉम हार्टली (35) के साथ 106 गेंद में 80 रन की साझेदारी की. उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट बखूबी खेले.
रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़कर हार्टली को आउट किया. इसके बाद भारत ने जल्दी विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह ने धीमी गेंद पर पोप को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया. इससे पहले सुबह भी बुमराह ने रेहान अहमद को विकेट से पीछे लपकवाकर भारत को सफलता दिलाई थी. अहमद ने पोप के साथ सातवें विकेट के लिये 64 रन जोड़े.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)