खेल की खबरें | स्टोक्स और फॉक्स की शतकीय पारियों से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

मैनचेस्टर , 26 अगस्त कप्तान बेन स्टोक्स (103) और विकेटकीपर बेन फॉक्स (नाबाद 113) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट पर 415 रन पर पहली पारी घोषित कर दी।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 151 रन पर सिमट गयी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त 264 रन की हो गयी ।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 111 रन से की थी और टीम ने पहले सत्र में जॉनी बेयरस्टो (49) और सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (38) का विकेट गंवाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। दोनों को एनरिच नॉर्किया (82 रन पर तीन विकेट) ने चलता किया।

नोर्किया ने इसके बाद स्टोक्स और फॉक्स को भी परेशान किया लेकिन उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने दूसरे सत्र में दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों केशव महाराज (22.4 ओवर में 78 रन पर दो विकेट) और साइमन हार्मर (23 ओवर में 73 रन पर एक विकेट) का इस्तेमाल किया। ये गेंदबाज रन रोकने में सफल रहे लेकिन विकेट नहीं चटका सके जिससे स्टोक्स और फॉक्स को क्रीज पर नजरें जमाने का मौका मिला गया।

स्टोक्स ने दिन के आखिरी सत्र में पारी के 88वें ओवर में कागिसो रबाडा(110 रन पर दो विकेट) की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट करियर का अपना 12वां शतक पूरा किया। वह हालांकि अपनी इस शानदार पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और रबाडा की गेंद पर एल्गर को कैच थमा बैठे।

उन्होंने 163 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये।

स्टुअर्ट ब्रॉड (21) और ओली रोबिनसन (17) ने इसके बाद फॉक्स का अच्छा साथ दिया। फॉक्स ने पारी के 102वें ओवर में नोर्किया के खिलाफ चौका जड़कर टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 217 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके लगाये।

दसवें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया लेकिन महाराज की गेंद पर उनके आउट होते ही टीम ने पारी घोषित कर दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)