स्टोक्स ने विश्व कप से पहले वनडे संन्यास से वापसी का फैसला किया है ताकि भारत में अगले महीने शुरु हो रहे महासमर में इंग्लैंड के खिताब की रक्षा में मदद कर सकें। सोफिया गार्डन्स की पेचीदा पिच पर चार बल्लेबाजों के अर्धशतक जड़े।
डेविड मलान (54 रन) ने भी पचासा जड़ा जो जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के चोटिल होने के कारण हैरी ब्रुक (25 रन) के साथ पारी का आगाज करने उतरे।
न्यूजीलैंड ने जो रूट को छह रन के निजी स्कोर पर आउट किया जिससे इंग्लैंड ने 21वें ओवर में 101 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।
लेकिन स्टोक्स और बटलर ने 88 रन की भागीदारी से पारी आगे बढ़ायी। बटलर अपने 33वें जन्मदिन पर 68 गेंद में 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
‘बिग हिटर’ लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में 52 रन की पारी खेली जिसमें तीन छक्के जड़े थे, वह बटलर का अच्छा साथ निभा रहे थे लेकिन दोनों एक ही ओवर में टिम साउदी का शिकार हो गये।
डेविड विले ने नाबाद 21 रन की पारी खेली जिसमें एक छक्का जड़ा था।
आल राउंडर रचिन रविंद्र ने 10 ओवरों में अपनी स्पिन से 48 रन देकर तीन विकेट झटके।
वर्ष 2019 में लार्ड्स पर हुए क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली भिड़ंत थी।
इंग्लैंड की टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)