बुंदेसलीगा के इस मैच में केन का टखना मुड़ गया था. उन्होंने पहले मैदान पर ही चिकित्सा सहायता ली लेकिन इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. यह भी पढ़ें: Harry Kane Milestones: हैरी केन ने इतिहास रचा, बुंडेसलीगा के डेब्यू सीज़न में सबसे ज्यादा गोल करने का तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड
बायर्न के कोच थॉमस ट्यूशेल ने अपनी टीम की डार्मस्टेड पर 5-2 से जीत के बाद कहा,‘‘गोल पोस्ट के करीब उनका टखना मुड़ गया था. हमारे पास अभी पूरी जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि यह मामूली चोट होगी.’’
केन ने इससे पहले अपना 31वां गोल करके बुंदेसलीगा में पदार्पण सत्र में सर्वाधिक गोल करने का नया रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड को ब्राजील के खिलाफ 23 मार्च को वेम्बले स्टेडियम में मैत्री मैच खेलना है. इसके तीन दिन बाद वह इसी स्टेडियम में बेल्जियम का सामना करेगा.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY