India vs England: इंग्लैंड ने जैकब बेथेल के कवर के तौर पर टॉम बैंटन को बुलाया

इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए रविवार को चोटिल ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है.

India vs England: इंग्लैंड ने जैकब बेथेल के कवर के तौर पर टॉम बैंटन को बुलाया
Tom Banton (Photo: @englandcricket/X)

कटक, 9 फरवरी : इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के लिए रविवार को चोटिल ऑलराउंडर जैकब बेथेल के कवर के तौर पर बल्लेबाज टॉम बैंटन को बुलाया है. बेथेल ने नागपुर में पहले वनडे में इंग्लैंड की चार विकेट से हार के दौरान अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया था. उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोमवार को अहमदाबाद पहुंचने पर (बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे के लिए) चोट का और आकलन किया जाएगा.’’ छब्बीस वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज बैंटन ने छह एकदिवसीय खेले हैं जिसमें उन्होंने 134 रन बनाए हैं. इस दौरान 58 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए पिछली बार एकदिवसीय मैच खेलने वाले बैंटन टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. वह अभी यूएई आईएलटी20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं.’’ यह भी पढ़ें : इंग्लैंड की महिला हॉकी टीम ओडिशा पहुंची, 15 फरवरी को प्रो लीग मैच में भारत से मुकाबला

बैंटन सोमवार को भारत पहुंचेंगे. भारत तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 से आगे है. इंग्लैंड ने यहां दूसरे वनडे के लिए टीम में तीन बदलाव करते हुए चोटिल बेथेल, ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर की जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को एकादश में शामिल किया.


संबंधित खबरें

India vs England: 'विराट कोहली के संन्यास से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा...' मोईन अली का बयान

India vs England: रजत पाटीदार और ये 3 खिलाड़ी जो IPL के कारण इंडिया ए का मैच कर सकतें है मिस, इंग्लैंड दौरे पर मिल सकता है मौका

Mohammed Shami Slams Journalist For 'Fake News': मोहम्मद शमी रिटायरमेंट की अफवाहों से हुए नाराज, मीडिया की लगाई क्लास, बोले- हमारे आप जैसे ने सत्ययानश कर दिया

ENG vs WI: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का ऐलान, जोस बटलर, विल जैक्स, जैकब बेथेल और फील साल्ट शामिल

\