मॉल की छठी मंजिल से कूदकर इंजीनियरिंग के छात्र ने की आत्महत्या
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में मॉल की छठी मंजिल से कूदने के बाद बृहस्पतिवार शाम इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 6 मई : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में मॉल की छठी मंजिल से कूदने के बाद बृहस्पतिवार शाम इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शाम छह बजकर 51 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि नेताजी सुभाष प्लेस के डी मॉल से एक व्यक्ति गिर गया है.
पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान अशोक विहार निवासी उत्कर्ष वासुदेव के रूप में हुई. वह इंजीनियरिंग का छात्र था.पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि मॉल में घूम रहे लोगों ने उसे छठी मंजिल से कूदते हुए देखा था. यह भी पढ़ें : Acid Attack: UP में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर विधवा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
उपायुक्त ने बताया कि उत्कर्ष को अशोक विहार के दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने कहा, उत्कर्ष अकेले मॉल गया था. मामले में आगे की जांच जारी है.