J&K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 5 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में 12 घंटे से भी कम समय में हुई यह दूसरी मुठभेड़ है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले के मूलु इलाके में तड़के घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में बलों ने भी उचित जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. यह भी पढ़ें : Gurugram: गुरुग्राम में हाउसिंग सोसाइटी में 200 लोग बीमार, दूषित जल संभावित कारण

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. जिले के दराच इलाके में भी मंगलवार रात मुठभेड़ हुई थी.