देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, 21 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला के मालवाह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने कहा, ‘‘ लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू बारामूला मुठभेड़ में मारा गया।’’

उन्होंने बताया कि कांतरू कई नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या में शामिल था।

आईजीपी कुमार ने कहा, ‘‘ कांतरू हाल ही में बडगाम जिले में एक विशेष पुलिस अधिकारी और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या में भी शामिल था।’’

उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर का मारा जाना ‘‘एक बड़ी सफलता है।’’

आईजीपी ने बताया कि कांतरू ने सितंबर 2020 में बडगाम जिले के खाग इलाके में ‘बीडीसी’ अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह की भी हत्या कर दी थी।

कुमार ने इससे पहले एक ट्वीट करते हुए शुरुआती मुठभेड़ में तीन जवानों को मामूली चोटें आने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)