इस्लामाबाद, 27 जून पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी अशांत कबायली इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो सैनिकों और सात आतंकवादियों की मौत हो गई है।
फौज की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मुठभेड़ रविवार को उत्तर वज़ीरिस्तान के गुलाम खान कल्ले इलाके में हुई।
सेना ने कहा कि सैनिकों ने सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया और उनके पास से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया है। वे सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं।
सुरक्षा बल आसपास के इलाके में खोज अभियान चला रहे हैं, ताकि अगर कोई आतंकी हो तो उसे खत्म किया जा सके।
आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकी समूह से जुड़े थे, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।
हालांकि, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इलाके में सुरक्षा बलों पर हमले करता रहा है, लेकिन इस महीने के शुरू में टीटीपी ने संघर्ष विराम का ऐलान किया था, क्योंकि उसकी पाकिस्तानी सरकार के साथ बातचीत चल रही है। अफगान तालिबान इस वार्ता में मध्यस्थता करा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
A4%AC%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82+%7C+%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9A+%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A0%E0%A4%AD%E0%A5%87%E0%A4%A1%E0%A4%BC%2C+%E0%A4%A6%E0%A5%8B+%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fencounter-between-terrorists-and-security-forces-in-pakistan-two-soldiers-killedr-1403703.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fencounter-between-terrorists-and-security-forces-in-pakistan-two-soldiers-killedr-1403703.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">