एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक को भारत में सेवाओं के लिए लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सभी मानदंडों का पालन करना होगा.
नयी दिल्ली, 12 नवंबर : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक को भारत में सेवाओं के लिए लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सभी मानदंडों का पालन करना होगा. मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा.
सिंधिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ उन्हें (स्टारलिंक को) लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा. आपको इसे सुरक्षा के नजरिये से भी देखना होगा. वे ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं. एक बार सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाने पर उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : कासगंज हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
स्टारलिंक के लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया की प्रगति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह बात कही. फिलहाल सरकार ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो-एसईएस के संयुक्त उद्यम जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को लाइसेंस जारी किया है.