विदेश की खबरें | यूक्रेन के खेरसॉन में बिजली की आपूर्ति बहाल की गयी : रूसी अधिकारी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

कीव, सात नवंबर (एपी) रूस द्वारा नियुक्त अधिकारियों का कहना है कि वे यूक्रेन के कब्जे वाले खेरसॉन शहर में आंशिक रूप से बिजली की आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

रूसी अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन की ओर से किए गए हमले में बिजली की आपूर्ति करने वाला यह तंत्र क्षतिग्रस्त हुआ है।

सितंबर में रूस ने अवैध रूप से खेरसॉन शहर पर कब्जा कर लिया था। शहर में रविवार को तीन बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने के बाद बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी।

खेरसॉन के आंशिक रूप से कब्जे वाले क्षेत्र के रूस समर्थक प्रशासन के उप प्रमुख किरिल स्ट्रेमोसोव ने सोमवार को कहा कि खेरसॉन शहर में ‘‘बिजली और कनेक्टिविटी आंशिक रूप से बहाल की जा रही है’’।

यूक्रेन का यह कथित हमला बेरिस्लाव-काखोवका बिजली लाइन पर हुआ।

रूस की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि यूक्रेन के हमलों से काखोवका पनबिजली स्टेशन को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन के अधिकारियों ने इन आरोपों का अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

किरिल स्ट्रेमोसोव ने कई बार आम नागरिकों से खेरसॉन शहर को खाली करने की अपील की है।

पिछले महीने, यूक्रेन की दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने बताया कि खेरसॉन क्षेत्र में रूसी सेना द्वारा कब्जा करने से वहां बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी और इंटरनेट की पहुंच से लोगों को वंचित कर दिया गया था ताकि उन्हें वहां से छोड़कर चले जाने के लिए मजबूर किया जा सके।

इस बीच, दोनेत्सक में रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी बलों पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)