नयी दिल्ली, एक सितंबर देश में बिजली की खपत अगस्त माह में सालाना आधार पर करीब दो प्रतिशत बढ़कर 130.35 अरब यूनिट (बीयू) पर पहुंच गई। विद्युत मंत्रालय से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
पिछले वर्ष अगस्त में बिजली की खपत 127.88 अरब यूनिट रही थी, जबकि 2020 के इसी महीने में यह 109.21 अरब यूनिट थी।
एक दिन में बिजली की अधिकतम पूरी की गई मांग अगस्त 2022 के दौरान घटकर 194.94 गीगावॉट रही। अगस्त, 2021 में बिजली की अधिकतम आपूर्ति 196.27 गीगावॉट और अगस्त, 2020 में 167.52 गीगावॉट थी।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण अगस्त, 2020 में बिजली की खपत और मांग प्रभावित हुई थी। वहीं महामारी से पहले की अवधि अगस्त, 2019 में बिजली की अधिकतम मांग 177.52 गीगावॉट थी।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त में मानसून के सक्रिय होने के कारण देशभर में बिजली की खपत और मांग कम रही।
उन्होंने कहा कि सामान्य आर्थिक गतिविधियों और त्योहारी सीजन के मद्देनजर आने वाले महीनों में बिजली की खपत और मांग में वृद्धि होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)