Telangana Election Commission: निर्वाचन आयोग की टीम ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की
Election Commission | Photo: PTI

हैदराबाद, 24 जून:  निर्वाचन आयोग की एक टीम ने तेलंगाना में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को राज्य की मुख्य सचिव के साथ बैठक की राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी

तेलंगाना की मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए सभी आवश्यक सहायता देने का आश्वासन दिया. यह भी पढ़े: Telangana: पवन कल्याण तेलंगाना की उथल-पुथल राजनीति में प्रवेश की कर रहे तैयारी

वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्तों- धर्मेंद्र शर्मा और नितेश कुमार व्यास के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का तीन दिवसीय तेलंगाना दौरा आज संपन्न हो गयाअपने इस दौरे के दौरान निर्वाचन आयोग की टीम ने चुनाव में धन-बल के प्रयोग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से राज्य के नौकरशाहों, आयकर (सीबीडीटी), उत्पाद शुल्क विभाग, राज्य जीएसटी, सीजीएसटी, प्रवर्तन निदेशालय, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी), डीआरआई, सीआईएसएफ समेत प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की,