ताजा खबरें | प्रधानमंत्री मोदी की मुस्लिमों के खिलाफ पर कार्रवाई करे निर्वाचन आयोग : विजयन

कन्नूर (केरल), 22 अप्रैल केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुसलमानों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित टिप्पणी को ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार देते हुए सोमवार को निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।

मार्क्सवादी पार्टी के दिग्गज नेता ने उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय का नाम लेकर उनका अपमान किया है।

विजयन ने रविवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों के बीच मुस्लिमों के खिलाफ घृणा पैदा करने के लिए काल्पनिक कहानियां गढ़कर सांप्रदायिक अभियान चलाया है।

उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण ‘पूरी तरह से राष्ट्रविरोधी’ था और उन्होंने देश के लोगों के एक वर्ग को अपमानित किया है।

विजयन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुस्लिम समुदाय का उल्लेख ‘घुसपैठिया’के तौर पर किया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि वह देश के लोगों को इस तरह कैसे संदर्भित कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसलमान यहां पीढ़ियों से रह रहे हैं और उन्होंने देश के विभिन्न चरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)