निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 26 फरवरी : निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पर अगले 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. राय ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते आयोग ने शुक्रवार को पाबंदी लगाई.

आयोग ने कहा कि राय ने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसके लिए शनिवार सुबह आठ बजे से उन पर चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी होगी. राय वाराणसी की पिंडरा विधानसभस सीट से प्रत्याशी हैं. यह भी पढ़ें : Haryana: स्कूल में परेशान किए जाने पर फरीदाबाद के छात्र ने आत्महत्या की- हरियाणा पुलिस

उन्होंने जनवरी में फेसबुक के जरिये आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था. आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. इस संबंध में उनके खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज है.