देश की खबरें | दिल्ली में पड़ोसी की कार से कुचलने के बाद बुजुर्ग महिला की मौत

नयी दिल्ली, 20 मार्च पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में बुधवार को 65 वर्षीय महिला की पड़ोसी की कार से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे जानकी कुमारी अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी मुकुल राठौड़ (25) ने उन्हें कार से कुचल दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें जानकी को कार से टक्कर लगने के बाद हवा में उछालते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस ने कहा कि वाहन में राठौड़ के साथ उसकी दो बहनें भी थीं।

लगभग 47 सेकेंड के सीसीटीवी वीडियो क्लिप में, राठौड़ और उसकी बहनों को दुर्घटना के तुरंत बाद जानकी को देखने के लिए कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है।

पुलिस ने कहा कि जानकी के परिवार के सदस्य और अन्य पड़ोसी घटनास्थल पर एकत्र हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार हुए राठौड़ को शाम के समय पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि राठौड़ ने हाल ही में गाड़ी चलानी सीखी है, सुबह वह अपनी बहनों के साथ बाजार गया था, लौटते समय वाहन पर से नियंत्रण खोने की वजह से यह दुर्घटना हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के बेटे तरूण बख्शी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकी के परिवार में उनके पति, बेटा और दो बेटियां हैं। उनके परिवार वालों ने राठौड़ के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)