Coronavirus : महाराष्ट्र में एनसीपी नेता एकनाथ खडसे और बच्चू काडू कोरोना वायरस से संक्रमित
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे और महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू कोरोन वायरस से शुक्रवार को संक्रमित पाए गए. दोनों ही दूसरी बार संक्रमित पाए गए हैं.
मुंबई, 20 फरवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) और महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडू (bachchoo kadoo) कोरोन वायरस से शुक्रवार को संक्रमित पाए गए. दोनों ही दूसरी बार संक्रमित पाए गए हैं. पूर्व मंत्री खडसे को बंबई अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘ इसी संक्रमण की वजह से पिछले साल नवंबर में भी मुझे भर्ती होना पड़ा था. मैं फिर से संक्रमित हो गया हूं. मैं स्वस्थ हूं.’’
जल संसाधन राज्य मंत्री बच्चू कडू भी इससे पहले सितंबर में संक्रमित पाए गए थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं दूसरी बार संक्रमित पाया गया हूं. फिलहाल पृथक-वास में हूं. मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, कृपया जांच करा लें.’’ यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 39 हजार के पार
इस बीच महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने खुद को पृथक-वास में रखा है क्योंकि उनके कार्यालय में काम करने वाले दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.
स्नेहा नीरज