विदेश की खबरें | सिंगापुर में 18 जून से छह अगस्त तक कोविड-19 के दस मामलों में से आठ भारत या फिलीपींस से है: रिपोर्ट

सिंगापुर, 21 अगस्त सिंगापुर में दीर्घावधि पास धारकों के लिए सीमाओं को फिर से खोले जाने के बाद 18 जून और छह अगस्त के बीच देश में प्रवेश करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों में से लगभग आठ लोग भारत या फिलीपींस से थे। एक खबर में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

सिंगापुर ने 19 जून को दीर्घावधि पास धारकों के लिए के लिए अपनी सीमाओं को फिर से खोल दिया था।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान के रेल मंत्री Sheikh Rasheed ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी, बोले असम तक है टारगेट, मुसलामनों को नहीं होगा नुकसान.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने समाचार पत्र ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ को बताया कि देश में सड़क, समुद्र और हवाई मार्ग से 18 जून और छह अगस्त के बीच 83 हजार से अधिक लोग आये हैं। इसी अवधि में बाहर से आये केवल 152 मामले है।

खबर में कहा गया है कि वायरस से संक्रमित दस में से लगभग आठ लोग भारत और फिलीपींस से हैं।

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना.

मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 117 नये मामले सामने आये है।

देश में इन नये मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,216 हो गई है और इनमें से 53,119 लोग संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)