MP के मऊगंज में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट में आठ बच्चे और छात्रावास कर्मचारी घायल
blast (img: pixabay)

मऊगंज (मध्य प्रदेश), 15 दिसंबर : मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सरकारी छात्रावास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोग घायल हो गए, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नैगाडी में अनुसूचित जाति के लड़कों के छात्रावास में शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि विस्फोट में आठ बच्चे और एक रसोइया घायल हो गए. यह भी पढ़ें : बिहार के खगड़िया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन महिलाओं की मौत, चार अन्य घायल

जिलाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि नैगाडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रीवा भेज दिया गया है.