अहमदाबाद, 13 जून : अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के ‘ब्लैक बॉक्स’ को बरामद करने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि इसके विश्लेषण से हादसे के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अहमदाबाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर में, दुर्घटना स्थल पर मलबे में ब्लैक बॉक्स ढूंढने के लिए ‘मेटल कटर’ जैसे विशेष उपकरणों के साथ एक टीम तैनात की गई है. यह भी पढ़ें : अहमदाबाद विमान दुर्घटना को लेकर कांग्रेस की शाह पर टिप्पणी ‘शर्मनाक’ : भाजपा
बृहस्पतिवार दोपहर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान इसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. पुलिस उपायुक्त (जोन 4) कानन देसाई ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ब्लैक बॉक्स ढूंढने का काम जारी है.’’













QuickLY