तिरुवनंतपुरम, 22 सितंबर करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने शुक्रवार को हमला बोला और आरोप लगाया कि मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेने के लिए गवाहों पर दबाव बनाया जा रहा है।
माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी राज्य में सहकारी क्षेत्र को नष्ट करने की योजना बना रही है और यह लोकतंत्र विरोधी है।
वामपंथी नेता का यह आरोप करुवन्नूर घोटाला मामले में एक गवाह द्वारा मीडिया के सामने यह आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद आया है कि ईडी अधिकारियों ने मामले में वरिष्ठ माकपा नेताओं का नाम लेने के लिये उसके साथ मारपीट की और उसे धमकी दी।
गोविंदन ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य पुलिस ने बैंक घोटाला मामले में तेजी से और आवश्यक कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पुलिस जांच के बाद, ईडी आई और अब वे वामपंथी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। ईडी ने घर पर छापा मारा और पार्टी के वरिष्ठ नेता ए सी मोइदीन से पूछताछ की। एजेंसी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। लेकिन वे अब मामले में वामपंथी नेताओं का नाम लेने के लिए पीड़ितों को धमकी दे रहे हैं।’’
माकपा नेता एक गवाह और स्थानीय पार्षद के आर अरविंदाक्षन का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि ईडी अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की थी।
गोविंदन ने आरोप लगाया, ‘‘ईडी अधिकारी गवाहों को धमका रहे हैं। उन्होंने एक व्यक्ति को धमकी दी कि उसकी बेटी की शादी रोक दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नोटबंदी के दौरान सहकारी क्षेत्र को बचाने के लिए सक्रिय कदम उठाए थे।
वरिष्ठ वामपंथी नेता ने यह भी दावा किया कि विवादास्पद करुवन्नूर सहकारी बैंक के ग्राहकों को 100 करोड़ रुपये से अधिक वापस कर दिए गए हैं।
माकपा नेता मोइदीन से 11 सितंबर को ईडी ने 150 करोड़ रुपये के करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले की जांच के सिलसिले में नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, जिसके बाद केरल में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था।
यह मामला माकपा नियंत्रित करुवन्नूर सहकारी बैंक में कथित धोखाधड़ी से संबंधित है।
ईडी पिछले महीने कुछ लोगों के परिसरों पर छापेमारी के बाद से उनसे पूछताछ कर रही है
रंजन रंजन वैभव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)