ईडी का बदले की भावना से इस्तेमाल नहीं होता, वह ‘पूरी तरह स्वतंत्र’ है: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सरकार द्वारा राजनीतिक या प्रतिशोध के लिए इस्तेमाल किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ईडी अपना काम करने के वास्ते ‘‘पूरी तरह स्वतंत्र’’ है.

Nirmala Sitharaman (Photo: PTI)

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का सरकार द्वारा राजनीतिक या प्रतिशोध के लिए इस्तेमाल किए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि ईडी अपना काम करने के वास्ते ‘‘पूरी तरह स्वतंत्र’’ है.अमेरिका की अपनी यात्रा के खत्म होने पर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने वित्त मंत्रालय की दो शाखाओं आयकर विभाग और ईडी के जरिए कॉरपोरेट क्षेत्र तथा लोगों में किसी तरह का भय पैदा करने से इनकार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी जो करता है उसमें वह पूरी तरह स्वतंत्र है और यह ऐसी एजेंसी है जो पहले ही दर्ज हो चुके अपराधों की जांच करती है. पहला अपराध किसी अन्य एजेंसी द्वारा पहले ही दर्ज कर लिया जाता है चाहे वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो हो या कोई अन्य एजेंसी हो और इसके बाद ईडी का काम शुरू होता है.’’ यह भी पढ़ें : सांड, नीलगाय के हमले में जान गंवाने वालों को मुआवजा देगी उप्र सरकार

सीतारमण ने कहा कि ईडी पर्याप्त सूचना और सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ईडी कहीं भी सबसे पहले सामने नहीं आती. मैं किसी खास मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहती लेकिन निश्चित तौर पर अगर ईडी कहीं जाती है तो उसके हाथ में प्रथमदृष्टया कुछ सबूत होते हैं.’’

Share Now

\