देश की खबरें | कोडकारा काला धन मामले में भाजपा को ‘क्लीन चिट’ देकर ईडी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है: यूडीएफ

कोल्लम, 26 मार्च केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने बुधवार को कहा कि कोडकारा काला धन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर आरोपपत्र में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘क्लीन चिट’ दिए जाने से एजेंसी की ‘विश्वसनीयता’ खत्म हो गई है और इससे साबित होता है कि यह (ईडी) निष्पक्ष नहीं है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एजेंसी ने धर्मराजन पर केरल में काला धन लाने का आरोप लगाया है और केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को बचाया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस रिपोर्ट में शामिल कोई भी निष्कर्ष ईडी के आरोपपत्र में नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, 2021 के केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा की मदद के लिए पड़ोसी राज्य कर्नाटक से पैसा लाया गया था।

सतीशन ने कहा कि ईडी केवल विपक्षी दलों के नेताओं को ‘निशाना’ बनाती है और उसने भाजपा के केरल नेतृत्व को कथित तौर पर बचाया है।

उन्होंने कहा कि अब केवल यही सवाल पूछा जाना बाकी है कि धर्मराजन पैसा कहां से ला रहा था।

सतीशन ने कहा, ‘‘काला धन के मामले में आप धन के स्रोत और गंतव्य की जांच करते हैं। यहां पुलिस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि पैसा कहां जा रहा था और कहां से आ रहा था। ईडी के आरोपपत्र में इनमें से कुछ भी नहीं है।’’

कोडकारा काला धन मामला तीन अप्रैल 2021 को केरल विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले त्रिशूर के कोडकारा में राजमार्ग पर हुई एक डकैती से जुड़ा है। पुलिस जांच में पता चला है कि चुनाव प्रचार के लिए कथित तौर पर एर्नाकुलम ले जाए जा रहे 3.50 करोड़ रुपये को उस समय लूट लिया गया, जब एक गिरोह ने वाहन को रोकने के लिए कोडकारा के पास एक फर्जी दुर्घटना का नाटक किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)