देश की खबरें | ईडी धन के लेन-देन की बात किसी भी ‘आप’ नेता के खिलाफ स्थापित करने में विफल रही: आतिशी

नयी दिल्ली, 23 मार्च दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि कथित आबकारी नीति घोटाले में कई छापे मारने, गिरफ्तारियां करने और दो साल तक जांच करने के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी (आप) के किसी भी नेता के खिलाफ धन के लेन-देन की बात स्थापित नहीं कर पाई है।

‘आप’ नेता ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल शरद पी रेड्डी के बयान के आधार पर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

आतिशी ने कहा कि अरबिंदो फार्मा के रेड्डी को निदेशालय ने नवंबर में आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने दावा किया कि रेड्डी ने चुनावी बॉण्ड के जरिए भाजपा को करोड़ों रुपये दिये।

राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने अदालत में दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अपराध से अर्जित कमाई की ‘‘बड़ी लाभार्थी’’ रही आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा धनशोधन कराए जाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का फायदा उठाया।

आतिशी ने ईडी को भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने की चुनौती दी और आरोप लगाया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाले में धन का लेन-देन भाजपा से जुड़ा है।

दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा को अपने बैंक खातों में ‘‘अपराध की आय’’ प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस मामले में भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा को गिरफ्तार करना चाहिए।

सिम्मी शफीक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)