खेल की खबरें | आईएसएल के सबसे बड़े मुकाबले में ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान आमने सामने

वास्को, 26 नवंबर डिएगो माराडोना के निधन से शोकमग्न एटीके मोहन बागान और एससी ईस्ट बंगाल इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में अपनी बरसों पुरानी प्रतिद्वंद्विता फिर ताजा करेंगे लेकिन शुक्रवार को होने वाले इस मैच में उनके समर्थक मैदान पर नहीं होंगे ।

ईस्ट बंगाल ने ऐन मौके पर लीग में जगह बनाई है । कोरोना महामारी के कारण मुकाबले दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं और माराडोना के निधन ने माहौल उदास कर दिया है ।

यह भी पढ़े | Diego Maradona Passes Away: सचिन तेंदुलकर ने कहा- फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया.

कोलकाता के ये दोनों दिग्गज क्लब माराडोना के मुरीद रहे हैं ।

एटीके मोहन बागान ने पहले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हराया । अब सभी की नजरें ईस्ट बंगाल पर है जिसके कोच इंग्लैंड और लीवरपूल के पूर्व धुरंधर रॉबी फोलेर हैं । उन्हें इस तरह की ‘डर्बी’ खेलने का पुराना अनुभव है ।

यह भी पढ़े | Diego Maradona Passes Away: विवियन रिचर्ड्स ने कहा- यकीन नहीं हो रहा कि फुटबॉल का महानायक नहीं रहा.

एवर्टन के खिलाफ लीवरपूल के पहले ‘मर्सीसाइड डर्बी’ मुकाबले में उन्होंने गोल किया था । इसके बाद मैनचेस्टर सिटी के लिये खेलते हुए ‘मैनचेस्टर डर्बी’ में उन्होंने गोल दागे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ डर्बी मुकाबले बड़े होते हैं । प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिये काफी मायने रखते हैं लेकिन इसमें आपा नहीं खोना अहम होता है । भावनाओं में बहने से बचना होगा और समझदारी से खेलना होगा ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)