विदेश की खबरें | टुलसा में ट्रंप की रैली के बाद उत्तरी ओकलाहोमा में भूकंप

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक टुलसा से तकरीबन 80 मील दूर, पेरी के पास रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर यह भूकंप आया था।

ओकलाहोमा में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने ट्विटर पर कहा कि उसके स्टाफ ने टुलसा कार्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए और रैली में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजर आने के बाद इस भूकंप की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा होने लगी।

यह भी पढ़े | ब्रिटेन: रीडिंग शहर में चाकू हुआ हमला, तीन की मौत और कई घायल.

ट्रंप ने अपनी वापसी को लेकर शनिवार को इस रैली की शुरुआत की थी। लेकिन अपनी राजनीतिक लोकप्रियता को दर्शाने की उनकी मंशा ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी जहां रैली स्थल पर हजारों सीटें खाली रहीं और उनके अभियान के स्टाफ में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले सामने आए।

इस रैली का मकसद ट्रंप के पुनर्निर्वाचन प्रयासों को फिर से शुरू करना था। पांच महीने से भी कम वक्त में मतदाता राष्ट्रपति की किस्मत का एक बार फिर फैसला करेंगे।

यह भी पढ़े | तहव्वुर राणा को जमानत पर रिहा करने से भारत के साथ संबंधों में तनाव पैदा हो सकता है: अमेरिकी अटॉर्नी.

यह ओकलाहोमा में मई 2019 में आए भूकंप के बाद से सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप है। उस वक्त 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)