हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लोगों को संदेश देने के लिए COVID-19 की कराई जांच
दुष्यंत चौटाला (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़, 29 अप्रैल: लोगों के बीच कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की जांच कराने के लिये व्याप्त भय को दूर करने के उद्देश्य से हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इस संक्रमण की जांच करवायी. उनकी पार्टी ने इसकी जानकारी दी. जननायक जनता पार्टी ने बताया कि हालांकि, उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था, फिर भी उन्होंने लोगों को यह संदेश देने के लिये जांच करवायी कि इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है.

पार्टी के अनुसार चौटाला का नमूना डाक्टरों के एक दल ने लिया, परिणाम की प्रतीक्षा है. जजपा ने बयान जारी कर कहा, 'लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिये उप मुख्यमंत्री ने एमएलए डिस्पेंसरी में कोविड-19 की जांच करवायी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जांच कराने की आवश्यकता होती है तो लोगों को इससे भयभीत नहीं होना चाहिये.'

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : कर्नाटक में नौ नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 532 पहुंची

चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पड़पोते हैं और उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी हरियाणा सरकार में एक घटक है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)