IPL 2023, Match 15 RCB vs LSG Inning Update: डुप्लेसी, कोहली और मैक्सवेल के अर्धशतकीय पारी ने आरसीबी को 212 तक पहुंचाया

कप्तान फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सोमवार को यहां आईपीएल के मैच में दो विकेट पर 212 रन बनाये.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: IPL/Twitter)

बेंगलुरू, 10 अप्रैल कप्तान फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सोमवार को यहां आईपीएल के मैच में दो विकेट पर 212 रन बनाये. डु प्लेसी 46 गेंद में 79 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कोहली ने 44 गेंद में 61 रन बनाये. दोनों ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की. यह भी पढ़ें: वेन पार्नेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया दोहरा झटका, दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या को भेजा पवेलियन

धीमी शुरूआत के बाद कोहली ने दूसरे ओवर में आवेश खान को एक छक्का और एक चौका लगाकर रनगति को बढाया. आवेश के अगले ओवर में कोहली ने तीन चौके जड़े. इसके अगले ओवर में उन्होंने कृणाल पंड्या को छक्का लगाया.

कोहली ने मार्क वुड को सिर के ऊपर से चौका लगाया और फिर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा. उन्होंने नौवें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कोहली के सहायक की भूमिका निभाते हुए ढीली गेंदों को नसीहत दी. कोहली 12वें ओवर में अमित मिश्रा की गेंद पर स्क्वेयर लेग में मार्कस स्टोइनिस को कैच देकर लौटे.

डुप्लेसी को जमने में समय लगा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही मिश्रा को चौका और छक्का लगाकर अपने तेवर जाहिर कर दिये. उन्होंने 29 गेंद में 59 रन की पारी खेली.

डुप्लेसी ने बिश्नोई को 15वें ओवर में तीन छक्के जड़े । उन्होंने वुड को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

उन्होंने 18वें ओवर में जयदेव उनादकट की गेंदों पर चौकों छक्कों की बौछार करके 23 रन लिये.

मैक्सवेल ने आवेश को लगातार दो छक्के जड़कर सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. दोनों की शतकीय साझेदारी सिर्फ 44 गेंद में पूरी हो गई. मैक्सवेल 19वें ओवर में वुड की गेंद पर आउट हुए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\