देश की खबरें | डीएमआरसी की ‘ब्लू लाइन’ पर सिग्नल की समस्या के कारण सेवाओं में करीब एक घंटे का विलंब हुआ

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ‘ब्लू लाइन’ पर बृहस्पतिवार सुबह सिग्नल की समस्या के कारण सेवाओं में करीब एक घंटे का विलंब हुआ।

डीएमआरसी ने ट्विटर पर यात्रियों को इसकी जानकारी दी।

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में विलंब। अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’

इसके बाद एक बयान में दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कहा कि ब्लू लाइन पर सुबह नौ बजकर 10 मिनट से 10 बजे तक सिग्नल में पेरशानी के कारण सेवाएं प्रभावित रहीं, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई।

बयान में कहा गया, ‘‘ समस्या के कारण इस दौरान कई ट्रेनों की सेवाओं में देरी हुई। सुबह 10 बजे सिग्नल की समस्या का समाधान हो पाया और उसके बाद पूरी लाइन पर सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य की गईं।’’

‘ब्लू लाइन’ वैशाली और नोएडा को द्वारका से जोड़ती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)