Agra News: सिलेंडर में गैस रिसाव के चलते लगी घर में आग, छह माह की बच्ची की मौत

आगरा जिले में खंदौली थानाक्षेत्र के बैलोठ गांव में गत बुधवार रात्रि को सिलेंडर में गैस रिसाव से एक घर में आग लग गयी तथा छह माह की एक बच्ची जिंदा जल गयी जबकि दो अन्य झुलस गये.

घर में लगी भीषण आग (Photo Credits: ANI)

Agra News: आगरा जिले में खंदौली थानाक्षेत्र के बैलोठ गांव में गत बुधवार रात्रि को सिलेंडर में गैस रिसाव से एक घर में आग लग गयी तथा छह माह की एक बच्ची जिंदा जल गयी जबकि दो अन्य झुलस गये. थाना निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि रसोई गैस रिसने के कारण हादसा हुआ और आग लपटों की चपेट में आने से छह माह की बच्ची डिंपल की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग झुलस गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मजदूरी करने वाले डोरीलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुनीता कुछ दिन पहले अपनी छह माह की बेटी के साथ मायके आयी थी. उसके अनुसार बुधवार रात्रि में बिजली चली गयी और उसकी पत्नी राजकुमारी मोमबत्ती जलाकर काम कर रही थी. डोरीलाल के अनुसार सुनीता ने मां से अपनी बच्ची के लिए दूध गरम करने के लिए कहा और राजकुमारी ने दूध गरम करने के लिए जैसे ही गैस जलाई तो सिलेंडर में रिसाव के चलते आग लग गयी, जिससे पूरे घर में आग लग गयी. यह भी पढ़े: Reel के शौक ने ले ली जिंदगी, रेलवे ट्रैक पर VIDEO बनाते समय ट्रेन से कटकर युवती समेत 3 की मौत

डोरीलाल के अनुसार लपटों की चपेट में आने से सुनीता की छह माह की बेटी डिंपल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वह और उसका बेटा ऋषि आग से झुलस गये। आग लगने पर राजकुमारी ने भागकर अपनी जान बचायी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\