Jharkhand: लोहरदगा में शराबी युवक ने चार साल की बेटी को जिंदा जलाया
झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग में एक शराबी युवक का शुक्रवार रात अवैध संबंध के शक में उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ. इसके बाद युवक ने अपनी चार साल की बेटी को कमरे में बंद किया और कथित तौर पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया.
लोहरदगा, 8 अक्टूबर : झारखंड के लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के कोचा बरनाग में एक शराबी युवक का शुक्रवार रात अवैध संबंध के शक में उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ. इसके बाद युवक ने अपनी चार साल की बेटी को कमरे में बंद किया और कथित तौर पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया. पुलिस सूत्रों ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में बच्ची बुरी तरह से झुलस गई और उसे गंभीर हालत में रिम्स, रांची ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बच्ची के शरीर का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा जल चुका है.
उन्होंने बताया कि आरोपी पप्पू तुरी शुक्रवार रात शराब पीकर अपनी पत्नी हीरा देवी से उसके कथित अवैध संबंध को लेकर झगड़ा करने लगा. सूत्रों के अनुसार, तुरी ने एक धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर कथित तौर पर हमला कर दिया, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रही. उन्होंने बताया कि इसके बाद तुरी ने घर का दरवाजा बंद कर अपनी चार साल की बेटी सोमारी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. यह भी पढ़ें : Kolkata: मां और बेटी के साथ अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या, 6 गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, बच्ची को जलता देख सरस्वती देवी, संतोष मांझी और शकील खान सहित कुछ ग्रामीण तुरी के घर पहुंचे. उन्होंने बच्ची को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया. सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.