![देश की खबरें | डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर राजस्थान के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया देश की खबरें | डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर राजस्थान के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मंगलवार को जयपुर में एक जनसभा के दौरान अपने भाषण में झूठे तथ्य देकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दादिया में राज्य में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 24 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।
उनके संबोधन के कुछ घंटों बाद डोटासरा ने कहा कि मोदी ने राज्य के लिए कोई घोषणा नहीं करके राज्य के लोगों को निराश किया है।
उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि प्रधानमंत्री ने देश को सही तथ्य नहीं बताये और वह हनुमानगढ़, चूरू आदि जिलों में नर्मदा का पानी पिलाने की बात कह रहे हैं जबकि नर्मदा नदी का पानी केवल जालौर और उसके आस-पास के कुछ क्षेत्रों में ही पेयजल के रूप में उपलब्ध हुआ है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान के जालोर, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर, नागौर व हनुमानगढ़ जैसे जिलों को नर्मदा नदी से पानी मिल रहा है।
डोटासरा ने कहा कि गलत तथ्यों पर आधारित भाषण देकर प्रधानमंत्री केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने पूर्व में दो रैलियों में किए गए वादों के बावजूद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा क्यों नहीं दिया?
कांग्रेस ने अपने शासन काल में केंद्र सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की थी।
हालांकि सत्ता में आने के बाद पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई और पेयजल के लिए संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल (पीकेसी)-ईआरसीपी लिंक परियोजना के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री विधानसभा उपचुनाव में कुछ सीटें जीतने की बात कर रहे हैं, जबकि वह राज्य में लोकसभा चुनाव में 11 सीटें हारने की बात भी नहीं करते।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)