कोरोना वायरस महामारी का इस्तेमाल राजनीतिक अवसर के रूप में नहीं करें : भाजपा ने कांग्रेस से कहा
जमात

नयी दिल्ली, एक मई भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस को आगाह किया कि वह कारोना वायरस महामारी का इस्तेमाल राजनीतिक अवसर के रूप में नहीं करे । भाजपा ने श्रमिकों के अंतर राज्यीय आवागमन संबंधी गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश की कांग्रेस द्वारा आलोचना किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया ।

सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि सकारात्मक सुझाव देने की बजाय ‘‘लगातार आलोचना और निराशावाद’’ से ऐसे समय में कोई समाधान नहीं निकलेगा ।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस को ऐसे महामारी के समय में बेबुनियाद, गलत बातें फैलाने एवं दुष्प्रचार से बचना चाहिए । गृह मंत्रालय ने प्रवासियों के आने जाने के संबंध में राज्यों के लिये मानक परिचालन प्रक्रियाएं जारी की है । इस वृहद कार्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिये राज्य एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं । ’’

भाजपा की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्रवासी मजदूरों के सम्पूर्ण वर्ग को तिरस्कृत एवं दरकिनार करने का आरोप लगाया और अंतर राज्यीय आवागमन संबंधी गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश को उनके साथ क्रूर मजाक करार दिया ।

पात्रा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘ यह आश्चर्यजनक है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को प्रवासी मजदूरों संबंधी गृह मंत्रालय का दिशानिर्देश मजाक लगता है । कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि लॉकडाउन से कोई फायदा नहीं होगा । इस पर हमारा केवल इतना सुझाव है कि कांग्रेस इस महामारी को राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल नहीं करे । ’’

गौरतलब हे कि सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के बारे में न तथ्य जान लेने का प्रयास किया और न ही उसे पता है कि कितने प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्य जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के प्रति केंद्र सरकार के रूख को दर्शाता है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)