Sunil Chhetri On His Retirement: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- नहीं जानता भारत के लिए अंतिम मैच कब होगा

छेत्री ने कहा कि लेबनान की टीम काफी मजबूत टीम है और उन्हें हल्के में लेना उन पर भारी पड़ सकता है. हाल में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने लेबनान पर 2-0 से जीत हासिल की थी लेकिन छेत्री इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, ‘‘लेबनान की टीम काफी मजबूत है, हम पहले ही दो बार उनसे खेल चुके हैं."

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ( Photo Credit: Twitter)

बेंगलुरु: भारतीय कप्तान और करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने शुक्रवार को अपने संन्यास के बारे में चल रही बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि उन्होंने खेल से अलविदा लेने के लिये कोई समयसीमा तय नहीं की है. छेत्री अभी 38 वर्ष के हैं और अब भी भारतीय आक्रमण की अगुआई करते हैं जिसका अंदाजा यहां चल रही सैफ चैम्पियनशिप के तीन मैचों में उनके पांच गोल से लगाया जा सकता है.

छेत्री ने लेबनान के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि देश के लिए मेरा अंतिम मैच कब होगा. मैंने कभी भी लंबे समय के लक्ष्य नहीं बनाये, मैं अगले मैच के बारे में सोचता हूं, अगले 10 दिन के बारे में सोचता हूं. यह (संन्यास) एक दिन होगा ही और यह उस दिन होगा जब शायद मैं ऐसा नहीं चाहता हूंगा. लेकिन तब तक मैं इसके बारे में नहीं सोचता.’’ Ashes 2023, Eng vs Aus 2nd Test Day 3 Live Score Update: इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों की मिली बढ़त

एशिया के दूसरे सबसे ज्यादा 91 गोल करने वाले खिलाड़ी छेत्री ने कहा कि उन्होंने संन्यास लेने पर फैसला करने के लिए खुद के लिए कुछ मानदंड तय किये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मानदंड हैं जिनके बारे में सोचता हूं. मैं टीम के लिए योगदान कर पा रहा हूं या नहीं. मैं गोल कर पा रहा हूं या नहीं, जितनी कड़ी ट्रेनिंग करना चाहता हूं, उतनी कर पाता हूं या नहीं. ये कुछ मानक हैं जो मुझे बतायेंगे कि मैं इस टीम के लिए ठीक हूं या नहीं. जिस दिन मुझे लगा कि ऐसा नहीं है तो मैं खेल को अलविदा कह दूंगा क्योंकि फिर मेरे खेलने के लिए कोई और कारण नहीं होगा.’’

छेत्री ने कहा, ‘‘लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह (संन्यास) एक साल बाद होगा या फिर छह महीने बाद. मेरा परिवार भी इसके बारे में अटकलें लगा रहा है और जब भी वे इसका जिक्र करते हैं तो मैं मजाकिया अंदाज में उन्हें अपने आंकड़े बता देता हूं.’’

छेत्री ने कहा कि लेबनान की टीम काफी मजबूत टीम है और उन्हें हल्के में लेना उन पर भारी पड़ सकता है. हाल में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में भारत ने लेबनान पर 2-0 से जीत हासिल की थी लेकिन छेत्री इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा, ‘‘लेबनान की टीम काफी मजबूत है, हम पहले ही दो बार उनसे खेल चुके हैं. मुझे लगता है कि वे भी हमारे बारे में ऐसा ही सोचते होंगे और संयमित रहने की कोशिश कर रहे हैं. हमने इतने कम समय में इतने सारे मैचों में उबरने के लिए अच्छा कर रहे हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\