वाशिंगटन, 16 नवंबर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस की दौड़ में तीसरी बार शामिल होने की मंगलवार को घोषणा किए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिका को निराश किया है।
ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में अपने शासन से जुड़े कई आपराधिक मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को फ्लोरिडा स्थित मार-आ-लागो क्लब में घोषणा की कि वह अमेरिका को ‘फिर से महान’ बनाने के लिए 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े होंगे।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ट्रंप (76) और बाइडन के बीच फिर से मुकाबला हो सकता है।
पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे वाले बैनर के बीच खड़े ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।’’
इस बीच, बाइडन ने इंडोनेशिया के बाली से ट्वीट किया, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है।’’ बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्वभर के नेताओं के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
बाइडन ने ट्विटर पर 52 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप के कार्यकाल में ‘अमीरों के लिए अर्थव्यवस्था में धांधली’ की गई और इस दौरान ‘नौकरियों के मामले में मंदी के बाद सबसे खराब स्थिति’ रही।
उन्होंने छह जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में हुई हिंसा का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ट्रंप ने ‘उग्र भीड़ को उकसाया’, ‘चरमपंथियों को बढ़ावा दिया’ और ‘महिलाओं के अधिकारों पर हमला किया।’
ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार न करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी 2021 को कैपिटल परिसर में कथित तौर पर हिंसा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)