देश की खबरें | चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला : कोलकाता में स्कूली शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला

कोलकाता, 31 अगस्त कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं उसकी हत्या के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने शनिवार को यहां विरोध मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने सियालदह स्टेशन से श्यामबाजार तक मार्च निकाला, जिसके पास सरकारी अस्पताल स्थित है।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने ‘‘हमें न्याय चाहिए’’ और ‘‘आर जी कर मामले में न्याय चाहिए’’ जैसे नारे लगाए।

दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने वाले व्यक्तियों को भी कठोर सजा मिलनी चाहिए।

प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के विरोध में शिक्षकों द्वारा आयोजित यह दूसरी रैली थी।

डॉक्टर का शव नौ अगस्त को अस्पताल में मिला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)